डाला | गुरुमुरा स्वास्थ्य केन्द्र पर मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ मेला का आयोजन जिसमें 102 मरीजों का इलाज किया गया,मेले का ग्राम पंचायत वार्ड प्रतिनिधि मुस्तफा व त्रिलोकी द्वारा फीता काटकर शुरुवात किया| गुरमुरा चिकित्साधिकारी डा0 सुनिल कुमार ने बताया की मुख्यमंत्री जन आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन आगामी दो माह तक के प्रत्येक रविवार को गुरमुरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर आयोजित किया जाएगा, जिसमें सभी प्रकार की जांच एवं उपचार किया जाएगा|

साथ ही डा सुनील ने बताया की मेला का मुख्य उद्देश्य लोगों मे स्वास्थ के प्रति जागरुक करना है क्यों ज्यादातर विमारियॉं हमारे दिनचर्या व साफ सफाई का ध्यान न रखने की वजह से उत्पन्न होती है,गुरमुरा क्षेत्र में सबसे ज्यादा बिमारी फंगल (चर्म रोग) की होती है, फंगल की बिमारी साफ सफाई का ध्यान न रखने की वजह से होता है|

ज्यादातर बिमारीयों को दिनचर्या से दुर भगाया जा सकता है|गुरमुरा स्वास्थ केन्द्र मेला में गोल्डेन कार्ड का कैम्प भी लगया गया था,जहॉ 6 गोल्डेन कार्ड बनाया गया|इस दौरान डा0 हिमांशु कुमार, फार्मासिस्ट सतेन्द्र कुमार, सुख्खु पटेल, एलटी रितेश, एल ए बिपिन बिहारी,पिकिं यादव, हेमलता,पुनम कुमारी, किरन, शशिकला, असलम अंसारी, पशुपतिनाथ उपाध्याय, कमला शंकर, आर पी सोनी समेत अन्य कर्माचारी मौजूद रहे|
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal