
रामजियावन गुप्ता/बीजपुर (सोनभद्र) थाना क्षेत्र के बैढन मोड़ और सिरसोती वन बैरियर के पास से शनिवार ओवर लोड़ बालू की सात ट्रक सीज कर प्रशासन ने ओवर लोड़ संचालको पर डंडा चला दिया है। बताया जाता है कि एमपी से यूपी के रास्ते गैर जनपदों के लिए कई महीनों से ओवर लोड़ बालू ट्रक संचालन बेरोक टोक जारी था तमाम शिकायतों के बाद जिलाधिकारी एस राज लिंगम के निर्देश पर उपजिलाधिकारी दुद्धि सुशील कुमार और खनन अधिकारी सोनभद्र जीके दत्ता के संयुक्त नेतृत्व में गठित टीम ने शनिवार को क्षेत्र में आ धमके और एमपी से आने वाली ट्रकों की जांच शुरू की तो सात ट्रक ओवर लोड़ बालू की गाड़ियां जांच की जद में आगयी । अधिकारियों ने सातों ट्रक संचालको के विरुद्ध ओवर लोड़ की करवाई करते हुए थाना परिसर में सीज कर दिया। अधिकारियों के इस करवाई से अन्य ट्रक चालक अपनी ट्रंको को जहां तहां खड़ा कर चालक फरार हो गए। समूचे दिन अधिकारियों के जांच से ख़ौफ़ जदा ट्रक चालकों में हड़कम्प मचा रहा। उधर इसबाबत अधिकारियों ने बताया कि शासन के मंशा के विपरीत ओवर लोड़ चलाने की अनुमति प्रशासन कत्तई नही देगा । और अधिकारियों ने चेताया कि ट्रक चालक अंडर लोड़ बाहन लेकर चले अन्यथा यह जांच और सीज करने की करवाई आगे भी जारी रहेगी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal