म्योरपुर/सोनभद्र (विकास अग्रहरी/पंकज सिंह)
*उदघाटन करने पहुँचे जिला पंचायत अध्यक्ष अमरेश पटेल*
*खेलकूद के बदौलत ही आज मैं जिला पंचायत अध्यक्ष के पद तक पहुँचा- अमरेश पटेल*
*दर्शकों से पूरे दिन खचाखच भरा रहा आयोजन स्थल*
म्योरपुर विकासखण्ड के लिलासी में स्थित राजा चन्डोल इंटर कॉलेज के प्रांगण में 35 वीं बार अंतर्राज्यीय दो दिवसीय बॉलीबाल प्रतियोगिता का भव्य शुभारम्भ हुआ।
विद्यालय के पूर्व अध्यक्ष स्व0 बंशीधर की स्मृति में आयोजन किया गया। उदघाटन में जिला पंचायत अध्यक्ष अमरेश पटेल की मौजूदगी कार्यक्रम को और भव्यता प्रदान किया।
अमरेश पटेल ने अपने सम्बोधन में कहा कि खेल के माध्यम से अनेक उचाईयो को छुआ जा सकता है उन्होंने खुद को भी एक खिलाड़ी के रूप में दर्शकों के सामने प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि मैं क्रिकेट का खिलाड़ी हुआ करता था और खेल के माध्यम से ही आज जिला पंचायत अध्यक्ष पद तक पहुँचा हूँ। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्रधानाचार्य जयंत प्रसाद द्वारा किया गया। कार्यक्रम के आरम्भ में विद्यालय के बालिकाओं के द्वारा सरस्वती वंदना, स्वागत गीत और करमा नृत्य प्रस्तुत किया गया। जिसकी सराहना मुख्य अतिथि तथा आगन्तुक मेहमानों द्वारा किया गया।
उदघाटन मैच राजा चन्डोल इंटर कॉलेज और मुरता बी टीम के मध्य खेला गया जिसमें राजा चन्डोल इंटर कॉलेज की टीम विजयी रही।
मौके पर अन्य विशिष्ट अतिथि में विरझन राम पनिका जिला पंचायत सदस्य, श्रवण कुमार सिंह (सदस्य वन्य जीव बोर्ड उत्तर प्रदेश सरकार, चाँद प्रकाश जैन(भाजपा वरिष्ठ नेता), पूर्व विधायक तीर्थराज , अनिल कुमार मौर्य शाखा प्रबन्धक आर्यावर्त बैंक लिलासी, के0पी0शुक्ल, राजीव मिश्र अमर उजाला पत्रकार, ब्रह्मदेव ग्राम प्रधान आरँगपानी, तथा अन्य ग्राम प्रधान बर्फिलाल, बलराम, रामलखन सीआरपीएफ, बुद्धिनारायन यादव,चिंतामणि यादव, सन्तोष यादव आदि मौजूद रहे। साथ ही विद्यालय के अध्यापक रामलखन यादव, रामशकल, आशिष गुप्ता, दिनेश जाय0, अशोक कुमार, भाग्यनारायनन, कमलेश, प्रदीप यादव, अमर सिंह, बिफन , एड0 रविकांत गुप्ता, रामनरेश जायसवाल, प्रेमचंद , रामसागर समेत हजारो की संख्या में दर्शक और विद्यालय के बच्चे मौजूद रहे।
कॉमेंट्री की भूमिका हेमन्त और आशिष तथा स्कोर बोर्ड पर शिवम और विनोद ने भूमिका निभाई।