भूमिगत केबल बिछाने में बरती जा रही भारी अनिमियतता
पंकज सिंह/विकास अग्रहरि@sncurjanchal

म्योरपुर हवाईपट्टी विस्तारीकरण में किये जा रहे विद्युतीकरण में ठेकेदार द्वारा भारी अनिमियता बरते जाने से गम्भीर दुर्धटना की संभावना को देखते हुए ग्रामीणों में आक्रोश ब्याप्त है भूमिगत केबल बिछाने में स्पोर्टिंग पाइप का प्रयोग न कर सीधे केबिल डाल मिट्टी ढकने से भविष्य में गम्भीर खतरे की आशंका जताई जा रही है।
हवाईपट्टी म्योरपुर के विस्तारीकरण के मद्देनजर पूरे म्योरपुर कस्बे से ओवर हेड विद्युत तार हटा कर भूमिगत किये जाने की सरकार की योजना है इसके तहत 11हजार बोल्ट की केबल बिछाई जा रही है नियमानुसार इन केबलों को एक प्लासिक पाइप में डाल मिट्टी से ढकेजाने का प्राविधान है जबकि कार्य करा रहे ठेकरदार द्वारा बगैर पाइप लगाए ही केबल डाल मिट्टी से ढक खाना पूर्ति की जा रही है कस्बा वासियो पंकज सिंह,श्यामू,सुजीत कुमार सिंह,होरी लाल पासवान का कहना है कि कुछ दिनों बाद जब केबल के ऊपर लगा प्लासिक सड़ जाएगा तो दो केबल आपस मे सात कर बड़ी दुर्धटना को अंजाम देंगे इस सम्बन्ध में अवर अभियंता टी.आर गौतम का कहना है कि गड्ढे में पाइप डाल पाइप में केबल डाले जाने का नियम है यदि ऐसा नही हो रहा है तो मामले की जांच करा ठेकेदार के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal