लखनऊ- 31 जनवरी, 2020
उत्तर प्रदेश सरकार नेकेन्द्र सरकार द्वारा प्रायोजित ब्लू रिवोल्यूशनः इन्टीग्रेटेड डेवलपमेंट एण्ड मैनेजमेंट आफ फिशरीज योजना के तहत प्रदेश में अन्तर्देशीय मछली पालन के प्रोत्साहन हेतु संचालित 18 विभिन्न परियोजनाओं के लिए वर्तमान वित्तीय वर्ष में 2013.279 लाख रूपये की धनराशि स्वीकृति की है।
मत्स्य विभाग द्वारा इस सम्बन्ध में शासनादेश जारी करते हुए योजना के उचित क्रियान्वयन हेतु निदेशक, मत्स्य को आवश्यक दिशा-निर्देश दे दिए गए हैें। स्वीकृत धनराशि का उपयोग सोलर पावर सर्पोट सिस्टम फार एक्वाकल्चर, जलप्लावित क्षेत्रों का विकास, ताजे पानी में फिनफिश कल्चर, झींगा कल्चर के लिए इनपुट, आई0एम0सी0 तथा अन्य विशिष्ट कल्टीवेबल फिनफिश हेतु मत्स्य बीज हैचरियों की स्थापना फिश सीड रियरिंग यूनिट, नये तालाबों का निर्माण, जलाशयों तथा अन्य खुले जलक्षेत्रों में फेज/पेन, मोबाइल फिश आउटलेट एवं स्माल फीड मिल आदि परियोजनाओं पर किया जायेगा।