सोनभद्र।चोपन से चुनार रेल खण्ड पर विद्युती करण कार्य उत्तर मध्य रेलवे इलाहाबाद द्वारा पूरा कर लिया गया है तथा इस रेल खण्ड से गुजरने वाली छः जोड़ी रेल गाडि़यों को विद्युत ईन्जन से चलाई जाने की स्वीकृति रेल संरक्षण आयुक्त द्वारा दी जा चुकी है। इस रेलखण्ड के चुनार जॅं0 पर उ0म0 रेलवे द्वारा आयोजित कार्यक्रम में तीन फरवरी को सांय काल तीन बजे सांसद लोक सभा मिर्जापुर श्रीमती अनुप्रिया पटेल, सांसद राज्य सभा राम शकल एवं सोनभद्र सांसद पकौड़ी लाल कोल संयुक्त रुप से हरी झंडी दिखाएंगे। इस आषय की जानकारी देते हुए क्षेत्रीय रेल उपयोग कर्ता परामर्ष दात्री समिति उ0म0 रेलवे इलाहाबाद एस0के गौतम ने बताया कि उन्हे मण्डलीय रेल प्रबन्धक इलाहाबाद अमिताभ ने उक्त कार्यक्रम की सूचना दी है। इसके अतिरिक्त श्री गौतम ने बताया कि चोपन से करैला रोड 42 किमी रेल खण्ड का विद्युतीकरण कार्य निरीक्षण रेल संरक्षण आयुक्त द्वारा किया जा चुका है तथा षेश बचे करैला रोड से सिंगरौली महदईया रेलवे स्टेषन तक विद्युतीकरण कार्य भी पूरा हो चुका है। जिस पर विद्युत लोको इंजन चलाकर ट्रायल पू0म0 रेलवे धनबाद द्वारा कर लिया गया है तथा सी0आर0एस0 निरीक्षण के लिए फरवरी के प्रथम सप्ताह में हो जाने की सम्भावना है जिसके बाद सिंगरौली से चोपन रेलखण्ड पर भी विद्युत इंजन से रेलगाडि़यां चलने लगेंगी। विद्युत इंजन से रेलगाडि़यों के चलने से रेलगाडि़यां तीब्र गति से चलने लगेंगी तथा रेलवे को डीजल की बचत होगी तथा पर्यावरण को भी कम नुकसान होगा। गाडि़यां समय से चलने लगेंगी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal