शाहगंज।सोनभद्र-(सर्वेश श्रीवास्तव)- कस्बे में संचालित विद्युत उपकेन्द्र शाहगंज के संविदाकर्मीयो ने पिछले कुछ महिनों से वेतन नही मिलने से सामुहिक रूप से कार्य बहिष्कार किया। सबस्टेशन पर तैनात अधिकारियों को संविदा पर तैनात संविदाकर्मीयो ने अधिशासी अभियंता सोनभद्र के नाम पत्रक दिया और बताया कि वेतनमान नहीं मिलने से उनके समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है बार-बार सूचना देने के बावजूद भी आश्वासन दिया जा रहा है उच्च्अधिकारियो से वेतन दिलाऐ जाने की मांग की है। धरने पर मौजूद जितेन्द्र कुमार, अजय पटेल,तेजबली सिंह,अशोक कुमार, रबी कुमार,महेन्द्र प्रसाद सहित अन्य संविदाकर्मी लाईनमैन मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal