बभनी में श्री राम महायज्ञ एवं रासलीला का आयोजन दो फरवरी से

बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)

211 महिलाओं के द्वारा निकाली जाएगी कलशयात्रा और यज्ञ के दौरान किया जाएगा अग्निमंथन।

बभनी। थाना क्षेत्र अंतर्गत चीकूटोला कस्बे में दो फरवरी से श्री राम महायज्ञ एवं रासलीला का आयोजन किया जाएगा जिसकी जानकारी देते हुए आचार्य श्री बृजेश शरण शास्त्री ने बताया कि यज्ञ के प्रारंभ में 211 महिलाओं के द्वारा कलश यात्रा निकाली जाएगी और नौ दिनों तक यज्ञ कराई जाएगी यज्ञ की अध्यक्षता बाबूराम गुप्ता के द्वारा किया जा रहा है। जो 8:00 बजे से 12:00 बजे तक और 2:00 बजे से 4:00 बजे तक चलेगी यज्ञ के दूसरे दिन अग्निमंथन का कार्यक्रम किया जाएगा जो लकड़ी से अग्नि प्रकट की जाएगी इसके साथ-साथ नौ दिनों तक सुबह-शाम रासलीला भी चलता रहेगा उन्होंने यह भी बताया कि मानस विदुषी साध्वी विभाजी के मुखारविंद के द्वारा प्रवचन भी चलेगा।यह कार्यक्रम गांव के ही मंदिर कमेटी के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों के द्वारा आयोजित कराया जा रहा है।

Translate »