पुरस्कार के रूप में प्राप्त ट्राॅफी और प्रशस्ति-पत्र मुख्यमंत्री को
लखनऊ: 28 जनवरी, 2020।
गणतंत्र दिवस-2020 के अवसर पर इस वर्ष नई दिल्ली में आयोजित परेड में उत्तर प्रदेश की झांकी ‘उत्तर प्रदेश के सांस्कृतिक और धार्मिक पर्यटन’ को राज्य/केन्द्र शासित प्रदेशों की श्रेणी में द्वितीय पुरस्कार प्रदान किया गया है।
पुरस्कार के रूप में प्राप्त ट्राॅफी और प्रशस्ति-पत्र मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को आज उनके सरकारी आवास पर सौंपा गया। यह पुरस्कार अपर मुख्य सचिव सूचना श्री अवनीश कुमार अवस्थी, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री श्री एस0पी0 गोयल तथा सूचना निदेशक श्री शिशिर ने मुख्यमंत्री जी को सौंपा।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने बधाई देते हुए कहा कि पर्यटन की दृष्टि से उत्तर प्रदेश काफी समृद्ध है। राज्य सरकार प्रदेश में पर्यटन आधारित गतिविधियों को प्रोत्साहित कर रही है। राष्ट्रीय राजधानी में उत्तर प्रदेश की झांकी को प्राप्त पुरस्कार से राज्य के सांस्कृतिक एवं धार्मिक पर्यटन को नई पहचान मिली है।
यह झांकी प्रदेश के सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा प्रस्तुत की गयी थी। झांकी के सम्बन्ध में उत्तर प्रदेश को यह पुरस्कार पिछले कई वर्षाें के बाद प्राप्त हुआ है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal