
पहले भी रितु ने अपने प्रतिभा से जीती कई खिताब

दुद्धी, सोनभद्र- जब इंसान के हौशले बुलंध हो और कुछ कर गुजरने की चाहत हो तो वो कोई भी लक्ष्य आसानी से पा सकता है।ऐसा ही कुछ नगर की मध्यमवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखने वाली रितु सोनी ने वाराणसी के होटल कैस्टिलो में मिसेज बनारस का खिताब जीतकर पूरे क्षेत्र का मान बढ़ाया है।
नगर निवासी सुजीत सोनी की पत्नी रितु सोनी एक ब्यूटीशियन हैं।प्रारंभ से ही उनकी रुचि सौंदर्य प्रतियोगिता में लगी रही।पिछले वर्ष भी उन्होंने मिसेज बनारस प्रतियोगिता में भी प्रतिभाग किया था और उन्हें तीसरे स्थान पर संतोष करना पड़ा था।लेकिन उन्होंने हिम्मत नही हारी और पहला स्थान लेकर खिताब अपने नाम करने की अभिलाषा के साथ तैयारी जारी रखी।सोमवार को वाराणसी के होटल कैस्टिलो में आयोजित ग्रैण्ड फिनाले शो फैशन वीक कार्यक्रम में श्रीमती सोनी ने अपने सौंदर्य और हुनर का जलवा बिखेरकर,सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।इन्होंने अपने ग्रुप में सर्वाधिक अंक हासिल करते हुए,विजेता होने का गौरव प्राप्त किया।इन्हें मिसेज बनारस जूनियर के खिताब से मिसेज एशिया स्मृति सिंह एवं ने नवाजा।जबकि दूसरे स्थान पर सिमृति और तीसरे स्थान पर मुस्कान देवांशी रहीं।जनपद से चुनी जाने वाली इकलौती बहुरानी होने का गौरव इस वर्ष रितु सोनी को मिला है।वाराणसी से सम्मान पाकर वापस लौटीं रितु ने पत्रकारों से बातचीत में अनुभव शेयर करते हुए कहा कि गत एक सप्ताह से बाम्बे से आये कोरियोग्राफर निहिल एवं अहाना के दिशा निर्देशन में 40 प्रतिभागियों की ग्रूमिंग क्लासेस ली गयीं।कार्यक्रम आयोजक मुकीम अख्तर एवं मिलन श्रीवास्तव के बेहतर प्रबंधन ने फिनाले शो की रौनक बढ़ा दी थी।शो में शहर के नामचीन अधिकारी एवं हस्तियां मौजूद थीं।उन्होंने सभी मिसेज को अपना संदेश देते हुए कहा कि शादी के बाद परिवार के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वहन करें।बावजूद इसके अपने शौक एवं फिटनेस को बरकरार रखकर,हर चुनौती के लिए अपने को तैयार करें।कामयाबी और बुलन्दी हर हाल में मिलेगी।

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal