सवांददाता प्रवीण पटेल
शक्तिनगर। रविवार की देर शाम शक्तिनगर थाना क्षेत्र के बीना चौकी

अंर्तगत के कोहरौलिया गांव में रिश्ते में भाई लगने वाले भाई की धारदार चाकू से हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार हत्या की पूरी वारदात गांव में ही मौजूद एक अंडे की दुकान के पास हुई थी। घटना की जनकारी पुलिस को मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची। जिसके बाद मामले की जाँच पड़ताल करने के दौरान हत्या में प्रयोग हुए चाकू मिले साथ ही मामले में लिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया। वही दूसरी तरफ चाकू के वार से घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान दौरान मौत के बाद गांव में तनाव का माहौल बना हुआ था। जिसके बाद गांव में पुलिस छावनी की तरह फैल गयी। और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मृतक व्यक्ति का नाम अजय कुमार है। जिसके बाद आज आरोपी राहुल कुमार पुत्र सन्त कुमार निवासी कोहरौलिया थाना शक्तिनगर को मुकदमा अपराध सांख्य 5/2020 धारा 302 पर पंजीकृत कर न्यायालय के लिए भेज दिया गया है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal