बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
विजेता टीम के जानी जानसन को मिला मैन ऑफ द मैच।
बभनी।विकास खंड के चक-चपकी गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय परिसर में 10 जनवरी से क्रिकेट टुर्नामेंट का आयोजन शुरू हुआ जिसमे 28 मेजबान टीमो ने प्रतिभाग किया । चैम्पियन क्रिकेट क्लब चकचपकी के द्वारा आयोजन किया गया जिसमे विशिष्ट अतिथि जगदीश सिंह प्रधान संघ अध्यक्ष बभनी .ने फीता काटकर क्रिकेट का शुभारंभ किया साथ मे संरक्षक देवनारायण सिंह खरवार जिला पंचायत सदस्य और ग्राम प्रधान चकचपकी परवेज अख्तर . प्रबंधक आसिफ अख्तर . विशाल .
श्याम .उपस्थित रहे ।10 जनवरी से लगातार चल रहे क्रिकेट टुर्नामेंट मे मेजबान टीम ो ने अच्छी खासा प्रदर्शन किया । लगातार चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट के आखिरी दिन चकचपकी की टीम ने 63 रन बनाकर वाड्रफनगर को 6 रन से हराकर विजेता घोषित हुआ । मैन आफ द मैच विजेता टीम जानी जानसन और मैन आफ द सीरीज उपविजेता की टीम वाड्रफनगर अप्पू ने हासिल किया विजेता टीम के कप्तान आसिफ अख्तर ने अपने खिलाड़ियों को हौसला अफजाई करते हुए इस वर्ष के विजेता आवार्ड हासिल किया ग्राम प्रधान अजय यादव . न्याय पंचायत प्रभारी संदीप कुमार सिंह ने अपने न्याय पंचायत मे हो रहे विद्यालय प्रांगण मे सभी टीमो का हौसला अफजाई करते हुए अन्तिम फाइनल मैच मे मेजबान टीमो को पुरस्कार वितरण किया और उप विजेता टीम छत्तीसगढ़ के वाड्रफनगर के खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण किया। चकचपकी ग्राम प्रधान परवेज अख्तर की अगुआई मे कैप्टन आसिफ अख्तर ने अपने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए ट्राफी का वितरण किया इस मौके पर ग्राम प्रधान परवेज अख्तर . संदीप सिंह न्याय पंचायत प्रभारी .शशांक सिंह . आनंद कुमार सिंह शिक्षक । सुमित कुमार ओझा टीचर अनिल कुशवाहा . विजय रवानी . सर्वजीत . अनिल स. अ . जतन कुशवाहा . अरविंद कुशवाहा . सुरेन्द्र कुशवाहा . राकेश तिवारी . वंशी केशरी . सुन्दर लाल विश्वकर्मा . डा. टी के राय .चंदन केशरी . अयोध्या रवानी . विवेक केशरी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहै