समर जायसवाल –
दुद्धी।स्थानीय क़स्बे के वार्ड नं 7 निवासी अपने ही वार्ड के एक किशोरी के अपहरण का आरोपी युवक आसिफ अली पुत्र रहीम को कोतवाली पुलिस की टीम ने मुम्बई के चेम्बूर इलाके से गिरफ्तार कर सोनभद्र ले आयी।और आरोपी युवक को एसीजीएम कोर्ट में पेश किया।
जहां से जज ने आरोपी युवक को जेल भेज दिया।वहीं किशोरी को बाल संरक्षण गृह भेज दिया गया।प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि जल्द ही किशोरी के मेडिकल कराकर ब्यान दर्ज कराया जाएगा।उन्होंने बताया कि दुद्धी पुलिस की टीम ने आरोपी युवक को किशोरी के साथ 24 जनवरी को ही गिरफ्तार कर लिया था।टीम में कोतवाली के एसएसआई वंशनरायण यादव , हेड कॉन्स्टेबल बृजराज यादव , महिला आरक्षी पूनम खरवार , कॉन्स्टेबल विकास यादव मौजूद रहें।
बता दे कि 22 जनवरी की सुबह एक किशोरी को विशेष समुदाय के युवक द्वारा उसके घर से अपहरण करने के मामले में क़स्बे में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी थी जिले के आलाधिकारियों ने क़स्बे में आकर दो दिनों तक कैम्प किया था और किसी तरह से हालत पर काबू किया था।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal