डाला(सोनभद्र)ओबरा विधायक संजीव कुमार गोड़(संजय सिंह) ने विधायक निधि से 150 मीटर सीसी रोड और नाली निर्माण कार्य का शिलान्यास सोमवार को किया।ग्रामीणों ने विधायक श्री गोड़ का माल्यार्पण कर स्वागत किया।
बिल्ली मारकुंडी ग्राम पंचायत के बाडी़ गांव कोलान बस्ती में जाने वाले मार्ग से आवागमन करने में हो रही परेशानियों कि शिकायत के समाधान में ओबरा विधायक द्वारा विधायक निधि से एक सौ पचास मीटर सीसी रोड व नाली निर्माण का शुभारंभ विधिवत पूजन के बाद नारियल तोड़कर किया गया और बताया कि यह मार्ग राजमन पटेल के घर से मुन्ना लाल कोल के घर तक 18लाख82 हजार कि लागत से बनेगा जिसका शुभारंभ हो गया है। विधायक ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार बिना भेदभाव के सबका साथ सबका विकास कि राह पर चलकर हर क्षेत्र में विकास के मुद्दे पर कार्य कर रही है।इस दौरान जनजाति मोर्चा जिला अध्यक्ष राम दुलारे, रेणुकूट मंडल अध्यक्ष प्रभाकर गिरि, अखिलेश सिंहष गणेश जयसवाल ,बाबूलाल पनिका,जेई हरिशंकर पटेल आदि मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal