(रामजियावन गुप्ता)— पुलिस और वन प्रशासन की संयुक्त करवाई से खनन माफियाओं की नींद हराम
बीजपुर । क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन को रोकने के लिए वन विभाग सहित उच्चाधिकारियो ने कमर कस ली है।डीएफओ रेनुकूट के निर्देशन में बना उड़ाका दल रात में वन क्षेत्र,नदी नालों की निगरानी में लगा हुआ है।रविवार की रात मुखबिर की सूचना पर जरहा वन रेंज के ठुरुक्की नदी से बालू का अवैध खनन कर एक ट्रैक्टर लोड करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया।जानकारी के अनुसार डीएफओ रेनुकूट एम.पी.सिंह को किसी मुखबिर ने सूचना दी कि ठुरुक्की नदी से बालू का अवैध खनन जोर शोर से किया जा रहा है सूचना पर हरकत में आए विभाग ने डिप्टी रेंजर धीरेन्द्र मिश्रा की अगुआई में टीम गठित कर आनन फानन में मुखबिर द्वारा बताई गयी जगह पर पहुंच गयी और बालू लदे एक ट्रैक्टर को अपने कब्जे में ले कर वनाधिकार के तहत कार्यवाही की गयी।डीएफओ एम पी सिंह ने बताया कि क्षेत्र में अवैध बालू का
खनन कत्तई बर्दाश्त नही किया जाएगा अगर कहि अवैध खनन करते हुए कोई पाया जाएगा तो कड़ी कार्यवाही की जाएगी।डीएफओ ने बताया कि वन विभाग ने गोपनीय तरीके से जांच कर क्षेत्र में अवैध खनन में चल रहे ट्रैक्टरों की पहचान की है जिसकी सूची स्थानीय पुलिस को भी दी गयी है। महीने भर में संलिप्त तीन ट्रैक्टर अभी तक पुलिस सहित वन बिभाग के हत्थे चढ़ चुके हैं । पुलिस और वन प्रशासन के इस संयुक्त अभियान से खनन माफियाओं की नींद उड़ी हुई है लोगों में हड़कम्प मचा हुआ है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal