
डाला/सोनभद्र(गिरीश चंद्र त्रिपाठी)-स्थानीय पुलिस चौकी क्षेत्र के चुडी़ गली धोबीया नाला के पास गांव में दो पक्षों में पैसे के लेनदेन व भूमि विवाद को लेकर जमकर मारपीट हो गई।जिसमें एक ही पक्ष के दो महिलाओं समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।मारपीट के बाद गंभीर रूप से घायल पुलिस चौकी पंहुचे जंहा से घायलों को उपचार के लिए चोपन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया। डाक्टरों द्वारा प्रथम उपचार के बाद गंभीर स्थित देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
घायलों में संतोष राजभर पुत्र कामता राजभर, प्रमिला पत्नी संतोष, साधुरी पत्नी संतोष,सतीश पुत्र लालता, घरभरन पुत्र लालजी शामिल हैं।घटना के संबध में मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह लगभग नौ बजे एक पक्ष गणेश राजभर अपने परिवार वालो के साथ द्वितीय पक्ष के घर जाकर अचानक मारना पीटना शुरू कर दिया जब तक लोग सतर्क हो पाते तब तक तीन लोगों के सर से खुन बहने लगा बचाव करने की आवाज सुनकर आस पास के लोगों ने पंहुचकर बीच बचाव किया खून बहते देख गणेश राजभर पक्ष के लोग भाग निकले जिनकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है।इस संबंध में चौकी प्रभारी चंद्रभान सिंह ने बताया कि मारपीट में घायलों का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है घटना में शामिल द्वतीय पक्ष के लोगों की तलाश की जा रही है।तहरीर मिलते ही आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal