समर जायसवाल –

दुद्धी।आज क़स्बे में गणतंत्र दिवस पर पूरे क़स्बे में धूम रही।जिसमें मकतब जबारिया के बच्चों में भी गजब की उत्साह रही।विद्यालय के बच्चों ने हाथों में तिरंगा झंडा लिए उत्साह के साथ रैली निकाली। देशभक्ति नारों के उद्घोष करते हुए पूरा क़स्बा भ्रमण के उपरांत विद्यालय पर थमी जहां विद्यालय के प्रबंधक फतेह मोहम्मद खान ने ध्वजारोहण कर झंडे को सलामी दी और बच्चों को गणतंत्र दिवस की महत्व को समझाया।

इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य हाजी जाहिद हुसैन ,मु रिजवान अहमद नायब सदर,
राशिद शाह सेक्रेटरी ,
सरफराज साह, टुनु खान, साहिद ,सलामुल्लाह खान,याहिया खान ,रेजाउल मुस्तुफा,पिंटू खलीफा,फिरोज खलीफा मेराज अहमद आदि मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal