समर जायसवाल –
– रविवार 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के मौके पर बीआरसी,दुद्धी परिसर स्थित मॉडल इंग्लिश स्कूल के बच्चों ने अभूतपूर्व ,अनुपम झांकी व रैली निकाली। सोनभद्र का दुद्धी ब्लॉक अपनी विभिन्नता में एकता,विविध आयोजनों ,संस्कृति व जीवन्तता के लिए जाना जाता है।इसी क्रम में जब देश का राष्ट्रीय पर्व हो तो यहाँ की छंटा देखते ही बनती है।
ऐसे ही एक कार्यक्रम में बीआरसी द्वारा आयोजित अभूतपूर्व रैली में देश के विभिन्न महापुरुषों यथा महात्मा गाँधी, झाँसी की रानी,माँ सरस्वती, भारत माता आदि के रूप में सजे धजे बच्चों ने नगरवासियों का मन मोह लिया।बच्चों ने गगनभेदी नारों व जयकारों से आज़ादी के पर्व को गुंजारित कर दिया।क्षेत्रीय जनमानस बच्चों के उत्साह व प्रस्तुति की मुक्त कंठ से सराहना कर रहे थे।
उक्त रैली की तैयारी के लिए विगत कई दिनों से शिक्षक अविनाश गुप्ता व निरंजन ने बताया कि बच्चों को अनुशासित व लयबद्ध ढंग से बेहतरीन प्रस्तुति के लिए हम प्रतिबद्ध हैं।रैली बीआरसी से प्रारंभ होकर संकटमोचन मन्दिर,अमवार मोड़ होते हुए पूरे नगर में भ्रमण करते हुए वापस बीआरसी पर सम्पन्न हुई।इस बेहतरीन अद्वितीय प्रस्तुति के लिए बीएसए श्री गोरखनाथ पटेल ने अपनी शुभकामनाएं व बधाई प्रेषित की।खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री आलोक कुमार ने कहा कि परिषदीय विद्यालयों के बच्चे अपनी प्रतिभा व क्षमता का भरपूर उपयोग कर रहे हैं।क्षेत्र में शिक्षक बच्चों को तराश कर उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक शकील अहमद,शैलेश मोहन,नीरज कन्नौजिया, रामरक्षा,ओमप्रकाश, अविनाश गुप्ता,निरंजन, अग्रहरि, मनोज, दिलीप,अर्चना तोमर,पूजा,नौशाद,पीयूष,विकास आदि उपस्थित थे।