समर जायसवाल –
दुद्धी -अमवार फीडर के ग्राम दिघुल में विद्युत विभाग के अपर अभियंता की अगुवाई में बिजली बिल जमा व सुधार कैम्प लगाया गया। कैम्प में 66000 रुपये नगद उपभोक्ताओं द्वारा जमा किये गया तथा तथा 2 बड़े बकायादारों के कनेक्शन भी काटे गए ।
अपर अभियंता शैलेश प्रजापति ने बताया कि गांव -गांव में कैम्प का आयोजन किया जा रहा ताकि उपभोक्ताओं को विद्युत बिल जमा करने में सुविधा हो सके साथ बिल की सुधार भी हो सके। बिल सुधार व जमा आसान किस्तो में कर दिया जा रहा है ये कैम्प 31 जनवरी 2020 तक चलेगा ।उन्होंने बताया कि यहाँ पर आसान क़िस्त योजना के अंतर्गत दिघुल ,नगवा टेढा गावो के कुल 15 उपभोक्ताओं ने अपना रजिस्टेशन कराया है विभाग द्वारा जल्द इन उपभोक्ताओं को आसान क़िस्त योजना का लाभ मिलेगा इस दौरान ,लाइनमैन भोला नाथ कुशवाहा, अलेराजा कृष्ण कुमार , मीटर रीडर अनुज कुमार , पंकज कुमार सहित ग्रामीण मौजूद रहे।