बालासाहेब ठाकरे व नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई गई

सोनभद्र।आज शिवसेना जिला कार्यालय पर शिव सैनिकों ने बालासाहेब ठाकरे व नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाया। जिला अध्यक्ष सत्यम पाण्डेय ने दोनों महान विभूतियो को माल्यर्पण व दीप जलाकर नमन किया।

जिलाध्यक्ष सत्यम पाण्डेय ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारत माता आज ही के दिन दो रत्नों को जन्मदिया पहले रत्न के रूप में आजाद हिंद फौज के नायक नेताजी सुभाष चन्द्र बोस और दूसरे रत्न के रूप में शिवसेना के संस्थापक स्वर्गीय बाला साहेब केशव ठाकरे के रूप में आये इन दोनों महान बिभूतियो ने देशहित और हिंदुत्व के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए हमे इन महाबिभूतियो से सीख लेकर कार्य करना चाहिए
जिला महासचिव चन्द्रशेखर विश्वकर्मा व जिला सचिव संतोष पाण्डेय ने कहा कि स्वर्गीय बाला साहेब ठाकरे जी ने जब शिवसेना की स्थापना हुई तो उनका मूल सपना 80 प्रतिशत समाज सेवा 20 प्रतिशत राजनीत करना और जनकल्याण के मुद्दों को उठाने में कभी नही झिझकते थे , हम सभी शिवसैनिक को उनके मार्ग पर चलना चाहिए । ।।
जिला उपाध्यक्ष विजय शंकर व जिला सचिव विशेष पाण्डेय ने स्वर्गीय बाला साहेब ठाकरे के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे हिन्दुओ में जात-पात का भेदभाव खत्म कर सभी को एक मंच पर लाने का कार्य किया ,प्रारम्भ में उन्हें आशातीत सफलता नही मिली तथा उनके ऊपर कईं मुकदमे भी दायर हुए इसके बावजूद वे कभी झुके नही औऱ उनके लंबे संघर्ष का परिणाम है कि पूरा देश उन्हें हिन्दू ह्रदय सम्राट के नाम से पुकारता है उनके बताए मार्ग पर चलते हुए हमें हिंदुत्व की रक्षा करने में सदैव आगे रहना चाहिए
कार्यक्रम समापन के बाद जिला अध्यक्ष सत्यम पाण्डेय ने संगठन के विस्तार करने के लिए नए दयित्व की घोषणा की अजित सिंह को जिला महासचिव ,मनीष जैन को जिला उप प्रमुख ,राजेन्द्र तिवारी को जिलाकार्यकरिणी सदस्य, सुशील रॉय को युवा सेना नगर प्रमुख ,सुजीत सोनी को नगर महासचिव बनाया गया कार्यक्रम में उपस्थित ,चालक सेना जिला उपाध्यक्ष पिंटू सिंह,गिरीश पाण्डेय,गोलू सिंह,दीपक कुमार,राजेश सोनी,विकास पटेल,नीरज आदि शिवसैनिक मौजूद रहे ।।

Translate »