अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 23 जनवरी। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के निर्देशों के क्रम में जनपद मऊ में चिरैयाकोट मुहम्मदाबाद- घोसी -मधुबन मार्ग के छूटे हुए भाग(11.940 कि0मी0) के सुदृढीकरण हेतु आंकलित लागत 1852 लाख 36हजार रूपये की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान करते हुए लागत के सापेक्ष 7 करोड़ 40 लाख रुपए की धनराशि शासन द्वारा अवमुक्त की गई है। इस संबंध में आवश्यक शासनादेश उत्तर प्रदेश शासन, लोक निर्माण अनुभाग -11 द्वारा जारी कर दिया गया है । उपमुख्यमंत्री श्री मौर्य ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अवमुक्त धनराशि का व्यय वित्तीय नियमों के तहत किया जाए तथा शासनादेश में दिए गए निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित किया जाए ।उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कार्य की विशिष्टियां, मानक एवं गुणवत्ता की जिम्मेदारी संबंधित मुख्य अभियंता की होगी तथा संबंधित मुख्य अभियंता यह भी सुनिश्चित करेंगे कि कार्य निर्धारित समय सीमा में ही पूर्ण हो जांय।