
बकरिहवाँ/ सोनभद्र (राहुल तिवारी) आज गुरुवार को प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष म्योरपुर धर्मेंद्र सिंह यादव के कर कमलों द्वारा कैम्प लगाकर आलोक संकल्प पब्लिक स्कूल महुली में बच्चों को किया गया स्वेटर वितरित जिससे करीब असहाय घर के बच्चो को भी इस बढ़ती हुई कड़ाके की ठंड से राहत मिल सके। स्वेटर पाने वाले अधिकत्तर बच्चें sc-st के ही घर से थे ,और उसके साथ में स्कूल के भी बच्चे सामिल थे।ब्लाक अध्यक्ष द्वारा कुल 350 बच्चो को आज किया गया स्वेटर वितरित जिसे पाते ही बच्चे खुश हो उठे, और उपस्थित हुए ग्रामीण लोगो ने धर्मेंद सिंह यादव के लिए जिंदाबाद के लगाए नारे और साथ मे खूब दिए दुआएं। ब्लाक अध्यक्ष द्वारा बच्चो को बताया गया कि अगर आप सब बच्चें

प्रतिदिन स्कूल आएंगे तो आगे और ज्यादा से ज्यादा सहयोग हम आप सब के पढ़ाई के प्रति सहयोग करेंगे जिससे आप का मेहनत सफल हो और आप सब बच्चें अपना ,अपने देश का और अपने गुरु और साथ ही माता ,पिता का भी नाम रोसन कर सके और शिक्षा का महत्व भी बताया कि शिक्षा के बिना मनुष्य अधूरा है इस लिए हमे शिक्षा प्राप्त करना जरूरी है। जिसके लिए बच्चो को स्कूल जाना होगा साथ ही गांव वालों को भी बताया कि आप एक रोटी कम खाओ लेकिन अपने बच्चे को जरूर बढ़ाओ क्यो की यही हमारे आने वाले देश के उज्जवल भविष्य है। यह कैम्प

आलोक संकल्प पब्लिक स्कूल के प्रांगण में स्कूल प्रबन्धक राहुल तिवारी के अध्यक्षता में किया गया जहाँ मौके पे उपस्थित रघुवेन्द्र पाल , अश्वनी यादव बलवंत सिंह ,समेत स्कूल के शिक्षक, शिक्षिकाएं व भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal