15 दिन पुर्व महिला से हुआ था झगड़ा।गुरमा सोनभद्र चोपन थाना क्षेत्र के अन्तर्गत सलखन बैरहवा टोला अरहर की खेत में संग्दिध नग्न अवस्था में महिला का शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर परिक्षण हेतु जिला चिकित्सालय भेज कर छान बीन में जुट गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार अल सुबह गांव के कुछ लोग अरहर की खेत में शौच के लिए गए थे।इसी दौरान संग्दिध नग्न अवस्था में एक महिला की शव देख भौंचक रह गये । इसकी जानकारी धीरे धीरे पुरे गांव में सनसनी फैला दिया। कुछ लोगों ने इसकी जानकारी चोपन थाना को दे दिया। मौके पर पहुंची पुलिस शव की पहचान मुन्नी देवी 35 वर्ष पत्नी स्व पारस कोल सलखन बैरहवा टोला बताया गया।मृतक की बड़ी पुत्री सरिता कक्षा 9की छात्र ने बताया की 13जनवरी दोपहर 12बजे मां अपने मायके पट्वध गई थी। उसके पश्चात आज ऐसी स्थिति मां का देखने को मिल रहा है।वहीं सरिता की दादी ने बताया कि 15दिन पुर्व बहु और गांव की एक महिला से जमकर झगड़ा हुआ था।मुन्नी देवी की तीन लड़कियां सरिता 15 वर्ष किरन 10वर्ष लक्ष्मी 8वर्ष थी । मेहनत मजदूरी कर के जीवकोपार्जन के साथ लड़कियों को पढ़ा रही थी। लोगों की मानें तो मुन्नी देवी की निर्ममता से गला दबा कर हत्या की गई है ।गले और जांघों पर जगह जगह निशान भी दिखे हत्या तीन चार दिन पुर्व कर शव अरहर खेत में फेंक दिया गया है।वहीं पुलिस का कहना है की जांच रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा किया जा सकता है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal