
बुधवार 22 जनवरी 2020
(संजय सिंह/दिनेश गुप्ता)
चुर्क आज शाम को बच्चा यादव पुत्र लक्ष्मण यादव निवासी रौप अपनी भैंस बगल के मुसही गांव में चरा रहे थे एक भैंस जाकर खंभे से निकले स्टे वायर को रगड़ने लगी उसमें कहीं से करेंट का लिकेज आ रहा था भैंस की सींग उस स्टे वायर में कहीं से फंस गया भैंस को करेंट लगते ही भैंस छटपटाने लगी लोग जब तक कुछ समझ पाते तब तक भैंस मर चुकी थी जब फोन कर बिद्युत आपुर्ति बंद करवाकर भैंस को तार से हटाने के बाद पुनः बिद्युत आपुर्ति बहाल कराई गईआज बिजली विभाग की लापरवाही के चलते पशुपालक का लाखों का नुक़सान हो गया क्षेत्र के पशुपालकों ने बिजली विभाग से मुयावजे की मांग की है
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal