
गुरमा सोनभद्र चोपन थाना क्षेत्र के अन्तर्गत मारकुंडी मुख्य राज मार्ग स्थित पाण्डेय ढाबा अवई के समीप बुधवार दिन 2 के लगभग मांस लदी दो ट्रक सड़क के किनारे खड़ी कर चालक चाय पी रहे थे ।इसी दौरान राहगीरों को खड़ी ट्रक से आ रही बदबू संस्य में डाल दिया कुछ लोगों ने देखा की ट्रक से बदबू के साथ खुन गिर रहा था। इसकी जानकारी लोगों ने तत्काल

स्थानीय पुलिस चौकी प्रभारी जयशंकर राय गुरमा को दिया । मौके पर पहुंची पुलिस वाहन को हिरासत में लेकर चालकों से पूछा तो चालक बताया कि वाहन में मुर्गा की मांस है और दिल्ली से कलकत्ता जा रही है।
चौकी प्रभारी को संस्य होने पर दो वाहनों को पकड़ कर चोपन थाने भेज दिया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal