प्राथमिक शिक्षक संघ का हड़ताल आंशिक सफल l
शिक्षामित्रों ने संभाल लिया स्कूलों की कमान l
बीजपुर(सोनभद्र):प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर शिक्षक हित मे अपने विभिन्न मांगों को लेकर पूरे प्रदेश में मंगलवार को आहूत हड़ताल का क्षेत्र में आंशिक असर रहा l थाना क्षेत्र के विभिन्न परिषदीय विद्यालयों मे अध्यापक अवकाश लेकर हड़ताल पर रहे l प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष इकरार हुसैन ने बताया कि म्योरपुर ब्लाक में हड़ताल पूरी तरह से सफल रहा ,लगभग 3 सौ से ज्यादा शिक्षकों ने सीएल लेकर हड़ताल को सफल बनाया l. प्राथमिक शिक्षक संघ योगेश पांडेय ग्रुप के ब्लॉक अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह यादव ने कहा कि उनके संघ के शिक्षको द्वारा भी शिक्षक हित मे हड़ताल को समर्थन दिया गया।
म्योरपुर ब्लाक के जरहा क्षेत्र के विद्यालयों में पठन-पाठन पर हड़ताल का कोई असर नहीं दिखा l कुछ विद्यालयों में शिक्षक भी उपस्थित हुए वहीं हड़ताल में ना शामिल होने का फैसला लेने वाले शिक्षामित्रों एवं अनुदेशकों ने विद्यालयों की कमान संभाल लिया l क्षेत्र के सभी विद्यालय शिक्षा मित्रों एवं अनुदेशकों द्वारा समय पर खोलें एवं बंद किए गए l विद्यालयों में मानक के अनुरूप मध्यान भोजन भी बना l
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal