मधुपुर। इलाके के परिषदीय विद्यालय के शिक्षक आज धरने पर थे लेकिन शिक्षा मित्रों ने अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए विद्यालयों में शिक्षण कार्य जारी रखा
परिषदीय विद्यालय तिनताली पर शिक्षा मित्र सूबेदार सिंह और किरन मौर्य ने, प्राथमिक विद्यालय पुरानी बस्ती पर शिक्षा मित्र नंद किशोर और सबल सिंह ने, प्राथमिक विद्यालय थपनहिया पर शिक्षा मित्र सरोज सिंह ने, प्राथमिक विद्यालय बहुआरा गोबर पर शिक्षा मित्र हवलदार सिंह ने, प्राथमिक विद्यालय इंग्लिश मीडियम स्कूल बहुअरा पर शिक्षा मित्र हरि ओम, व कमालुद्दीन ने सम्भाली कमान शिक्षा मित्रों का कहना है थोड़ी परेशानी तो जरूर हुई पर हमलोगों के द्वारा पूरी ईमानदारी व निष्ठा से शिक्षण कार्य किया गया शाषन द्वारा निर्धारित समय पर स्कूलों को खोलकर शिक्षण कार्य किया गया और समय से मध्यान्ह भोजन व निर्धारित समय से स्कूलों की छुट्टी की गई ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal