।
बभनी मे अधिकांश अध्यापक लगे रहे शिक्षण कार्य मे ।
शिक्षामित्र व अनुदेशक विहीन वाले विद्यालयो के शिक्षकों ने नहीं किया तालाबंदी का समर्थन ।
दो विद्यालय रसोईयों के सहारे संचालित मिला ।
बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
सात अध्यापकों द्वारा विद्यालय समय के बाद लिया गया अवकाश ।
बभनी।विकास खण्ड मे संचालित परिषदीय प्राइमरी व जूनियर विद्यालयों मे बच्चे और अध्यापक पूर्व की भाँति उपस्थित रहे प्राथमिक शिक्षक संघ का पूर्व मे निर्धारित 21 जनवरी को प्रदेश स्तर पर प्रेरणा एप .पुरानी पेंशन बहाल सहित मांगों को लेकर
विशाल धरना प्रदर्शन व सामूहिक तालाबंदी का कोई भी असर बभनी विकास खण्ड के परिषदीय विद्यालयो मे नहीं दिखा । कूछ प्रतिशत शिक्षक ही आज अवकाश पर मिले बाकि अध्यापक अपने अपने विद्यालयो मे शिक्षण कार्य करते हुए मिले और जो विद्यालय बंद होने के कगार पर थे आज शिक्षामित्रों ने कमर कस विद्यालयो के संचालन मे दिखाई दिये कुछ शिक्षा मित्रो से पूछने पर बताया गया कि हम सब सरकार व विभागीय नीतियो का विरोध नही करेंगे । सबसे अहम बात तो यह देखने को मिला जहाँ एक तरफ शिक्षामित्र विद्यालय खोलते और शिक्षण कार्य करते नजर आये वहीं दूसरी तरफ ब्लॉक मे एक दूसरा शिक्षक संगठन भी सरकार के समर्थन मे विद्यालयों का संचालन करते व कराते नजर आये। कुछ शिक्षको मे उहापोह की स्थिति भी आयी नजर समय 11:45 तक लेते रहे आकस्मिक अवकाश । इस सम्बन्ध मे जब खण्ड शिक्षा अधिकारी आलोक यादव से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि 115 प्रा. विद्यालय और 42 उच्च प्रा. विद्यालय बभनी मे है दोनो विद्यालयो मे लगभग 225 अध्यापक कार्यरत है ।और जिसमे लगभग 100 अध्यापकों द्वारा आकस्मिक अवकाश लिया गया है। और जब विद्यालय समयके बाद के बाद के विद्यालयो मे कार्यरत अध्यापक द्वारा आकस्मिक अवकाश लेने सम्बन्धी जानकारी ली गयी तो उन्होंने बताया कि विद्यालय समय के बाद के अवकाश का कोई मान्य नही है उन विद्यालयो के अध्यापकों के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी उच्च प्रा. विद्यालय इकदिरी .उच्च प्रा. विद्यालय करकच्छी . प्रा. विद्यालय बसकट्टा .प्रा. वि. करिवालेवा प्रा.वि.महुआरी टोला प्रा. वि. लामी के अध्यापकों ने विद्यालय समय के बाद अवकाश लिया गया वहीं दुसरी तरफ प्रा. वि. गौहानटोला .व प्रा. वि. पुनर्वास हथियार . रसोईयो के सहारे संचालित होता मिला वहीं उच्च प्राथमिक विद्यालय कोंगा में शिक्षामित्र संजय कुमार कमरे में बच्चों को पढ़ाते मिले जब उच्च प्राथमिक विद्यालय कोंगा के प्रधानाध्यापक रामाशंकर से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि आज हम दोनों अध्यापक आकस्मिक अवकाश पर हैं।