शाहगंज/सोनभद्र-(सर्वेश श्रीवास्तव)- चौधरी गोविंद सिंह ग्राउंड पर चल रहे 19 वाॅ चौधरी गोविंद सिंह स्मृति राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आज दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच गोरखपुर व मुगलसराय के बीच खेला गया जिसके मुख्य अतिथि तहसीलदार घोरावल विकास पांडेय ने सर्वप्रथम खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया
और चांदी के सिक्के से टाॅस उछाला। मुगलसराय ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया निर्धारित 20 ओवर के मैच में 8 विकेट खोकर 149 रन बनाए और गोरखपुर को 150 रनों का लक्ष्य दिया।मुगलसराय की तरफ से सफल बल्लेबाज विक्रांत ने 27 गेंदों पर 5 चौके की मदद से 29 रन बनाए व सम्राट ने 15 गेंदों पर एक चौका व 3 छक्के की मदद से 25 रन बनाए। गोरखपुर की तरफ से गेंदबाजी करते हुए शैलेंद्र ने 4 ओवरों में 27 रन देकर तीन विकेट हासिल किया व रोहित थापा ने 4 ओवर में 13 रन देकर दो विकेट हासिल किया।
जवाब में खेलने उतरी गोरखपुर की टीम ने 19.3 ओवर में 138 रन बनाकर ऑल आउट हो गई इस मैच को मुगलसराय ने 11 रन से जीत लिया। गोरखपुर की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए विकास ने 16 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 20 रन व अंकुर ने 11 गेंद पर 2 चौका 2 छक्का की मदद से 23 रन बनाए मुगलसराय की तरफ से सफल गेंदबाज विजय यादव 4 ओवर में 26 रन देकर तीन विकेट चिरंजीव 4 ओवर 32 रन देकर दो विकेट रोहित 4 ओवर 18 रन देकर दो विकेट हासिल किया। मुगलसराय ने यह मैच 11 रन से जीत लिया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार विजय को अवधेन्द्र सिंह पटेल द्वारा दिया गया इस टूर्नामेंट का तीसरा क्वार्टर फाइनल मैच मंगलवार को भभुआ बिहार लखनऊ यूपी के बीच खेला जाएगा। इस मैच के निर्णायक अंपायर नौशाद खान व नारायन सोनी रहे कमेंटेंटर की भूमिका अमृत गुप्ता ने निभाई व स्कोरिंग का दायित्व अमन खान, शाहरूख खान व अंकित मौर्या ने निभाया। इस अवसर पर माला चौबे व विकास स्पोर्टिंग क्लब के पदाधिकारीगण राजकुमार केशरी, संजय चौबे, सुनील श्रीवास्तव , इरशान खान ,सुरेश सिंह ,मुन्ना हाशमी , रामनारायण सिंह,संतोष सिंह, अरुण सिंह पटेल,आद्या पांडेय, गोलू केशरी , नीतीश पटेल,छोटू सिंह, फैजल, अनिल ,विवेक, रोहित व क्षेत्रीय लेखपाल ज्योति जायसवाल भी मौजूद रहे।