समर जायसवाल –

आज के मैच भभुआ के खिलाड़ी पवन हुए मैन ऑफ दी मैच
दुद्धी।स्थानीय टाउन क्लब मैदान पर चल रहे 33 वाँ अन्तर्राजीय क्रिकेट टूर्नामेंट में आज का मैच टाउन क्लब दुद्धी A और भभुआ के बीच खेला गया।टाउन क्लब दुद्धी की टीम A ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया।20 ओवरों के मैच में बल्लेबाजी करते हुए दुद्धी की टीम ने 16 ओवर में 10 विकेट खोकर 122 रन बनाये।इसमें आक़िफ़ ने 1 छक्का 5 चौका की मदद से 33 रन , सुशान्त सिंह ने 1 छक्का 5 चौका की मदद से 26 रन ,विनोद ने 1 छक्का 2 चौका की मदद से 21 रन ,अभिषेक ने 2 चौका की मदद से 13 रन बनाए।गेंदबाजी करते हुए भभुआ के गेंदबाज पवन ने 4 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट लिया , कुंदन ने 3.5 ओवर में 26 रन देकर 3 विकेट ,अलीजान ने 2 ओवर में 06 रन देकर 2 विकेट अर्जित किये ।
बाद में बल्लेबाजी करते हुए भभुआ ने 11.01 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल कर 125 रन बनाए।जिसमें विवेक में 3 छक्का व 6 चौका की मदद से 52 रन , आकाश ने 7 चौका की मदद से 29 रन बनाए । अलीजान ने 4 छक्का व 4 चौका की मदद से 42 रन बनाए। दुद्धी टीम A के गेंदबाज नवनीत ने 4 ओवर में 42 रन देकर 1 विकेट अर्जित किये।
इस प्रकार भभुआ ने टाउन क्लब दुद्धी की टीम A को 9 विकेट से पराजित किया।भभुआ के खिलाड़ी पवन को मैन ऑफ दी मैच घोषित किया गया।जिसे आज के मुख्य अतिथि के द्वारा पुरस्कृत किया गया। निर्णायक की भूमिका सुनील गुप्ता उर्फ बिल्लू व गौस मुहम्मद खा ने निभाई।वही टूर्नामेंट के अध्यक्ष सुमित सोनी व सचिव जबी खां ने अपने जिम्मेदारी का निर्वहन करते दिखे ।कल का मैच चोपन और मथुरा के बीच खेला जाएगा। स्कोरर की भूमिका आर्यन व अशरफ ने निभाई वहीं कमेंट्री वरुण जौहरी ,सलीम खान , ने किया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal