सोनभद्र। भारतीय युवा कांग्रेस की बैठक चाचा नेहरू पार्क में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम रखी गई ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भारतीय युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष आशुतोष कुमार दुबे (आशु)ने कहा कि संगठन में हमेशा युवाओं का सम्मान होता रहा है, काम करने वाले लोगों को, निष्ठा रखने वाले लोगों को ,कांग्रेस की विचारधारा के साथ काम करने वालों को हमेशा युवा कांग्रेस ने सम्मान दिया है इसको देखते हुए आज जो भी लोग युवा कांग्रेस की सदयस्ता ले रहे हैं उनको जिम्मेदारियां भी दी जाएंगी । 23 तारीख को पूरे जनपद से युवा धर्मशाला चौराहे पर युवा कांग्रेस के नेतृत्व में माननीय मुख्य अतिथि माननीय अजय कुमार लल्लू जी प्रदेश अध्यक्ष/ विधायक जी का स्वागत करेंगे ।आज कुछ लोगों ने युवक कांग्रेस की सदस्यता भी ली जिसमें मुख्य रूप से दीपक कुमार सिंह, पिंटू कुमार मौर्य ,अनिल कुमार, सूरज कुमार, सुधाकर भारती, शीतला प्रसाद सिंह, शेर सिंह ,जयप्रकाश रहे । इन सभी लोगों को आशु दुबे ने युवा कांग्रेस का झंडा पहनाकर उनका संगठन में स्वागत किया। 23 और 24 तारीख कार्यक्रम को लेकर लोगों की जिम्मेदारियां भी तय किया गया ।इस बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित रहने वालों में युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष मनोज कुमार मिश्रा ,ओमप्रकाश राम, जिला महासचिव संजय दुबे, जिला सचिव सूरज वर्मा ,ब्लॉक रावटसगंज अध्यक्ष प्रदीप कुमार चौबे, ब्लॉक कर्मा अध्यक्ष त्रिपुरारी मिश्रा ,ब्लॉक कर्मा महासचिव रमेश प्रसाद, नगर उपाध्यक्ष विधानसभा रावटसगंज उपाध्यक्ष फैजान खान, नगर उपाध्यक्ष अरुण सोनी, ओम प्रकाश पांडे, राहुल सिंह ,शाहगंज नगर अध्यक्ष आशु पांडे ,शाहगंज नगर उपाध्यक्ष प्रिंस पांडे उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal