सफाई के नाम पर नहर की हो रही कोरम पूर्ति

सोनभद्र। जिले के सदर ब्लाक के अंतर्गत सिंधोरा गोरारी के ग्रामीणों ने सिंचाई विभाग के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की और ठेकेदार द्वारा नहर की सफाई को लेकर आरोप लगाया है ।

कि तिलौली बघुवारी पहाड़ी पर स्थित बांध से निकली नहर रावटसगंज नगर स्थित गोरारी गांव तक लाई गई है जिसके सफाई का काम ठेकेदार द्वारा जोर-शोर से किया जा रहा है नहर की सफाई से निकले कूड़ा करकट ठेकेदार द्वारा नहर में ही पटवा दिया जा रहा है जबकि अगर देखा जाए तो नहर के सफाई अभियान की खानापूर्ति की जा रही है उक्त नहर वर्षों से अपने बदहाली पर आंसू बहा रही लेकिन इसकी सिंचाई विभाग के अधिकारियों द्वारा कोरम पूर्ति कर सरकारी खाते से पैसे की बर्बादी कर दी जा रही है

अगर देखा जाए तो उक्त नहर की हर साल सफाई और मरम्मत का कार्य किया जाता है जो अधिकारियों द्वारा करवाकर हजारों रुपए सरकारी खाते से खर्च कर दिया जाता है इसके बाद भी नहर का पानी अपने आखिरी मंजिल तक नहीं पहुंच पाता है और किसानों को सिंचाई के लिए दर-दर की ठोकरें खाना पड़ता है जिसको लेकर सोमवार की दोपहर में सिंधोरा गांव के ग्रामीणों ने ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए सिंचाई विभाग के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन कर नारेबाजी की और जिलाधिकारी सोनभद्र का ध्यान नहर की तरफ आकृष्ट कराते हुए जिम्मेदार अधिकारी और ठेकेदारों के ऊपर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है ग्रामीण इंद्रमणि शुक्ला और बोरई ने कहां की नाहर की हालत बहुत बुरी है लेकिन इसकी सफाई के नाम पर कोरम पूर्ति कर दिया जा रहा है और किसानों को सिंचाई के लिए पानी नहीं मिल पाता है जो यह निंदनीय है इसकी जांच कराकर जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिए वहीं ग्रामीण कृपाल ने कहा कि नहर की सफाई जो हो रही है वह कोरम पड़ती है नाहर को अच्छी तरीके से बना कर बांध को खोलना चाहिए जिससे पानी अपने आखिरी मंजिल तक पहुंच सके और किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त रूप में पानी मिल सके वहीं प्रदर्शनकारियों में इंद्रमणि शुक्ला, बोरई, कृपा, निरहू ,रामा , जितेंद्र सहित दर्जनों लोगों ने गांव में ही विरोध प्रदर्शन किया और जांच की मांग की है !

Translate »