रिहंद परियोजना में आरक्षण संबंधी जानकारियों हेतु आयोजित की गई दो दिवसीय कार्यशाला

रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र)एनटीपीसी की रिहंद परियोजना में आरक्षण संबंधी जानकारी देने के उद्देश्य से सोमवार को परियोजना के कर्मचारी विकास केंद्र में दो दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ किया गया । कार्यशाला में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित महाप्रबंधक (ओ एंड एम) ए सी साहू ने अपने संबोधन के जरिए उपस्थित अधिकारियों को बताया कि आरक्षण संबंधी विशेष जानकारियाँ सभी को न होने के कारण देश में तमाम प्रकार की भ्रांतियाँ लोगों के अंदर उत्पन्न होती हैं । जिससे समाज में बिखराव की स्थिति पैदा होती है । इन्हीं जानकारियों को देने के उद्देश्य से आज जो इस कार्यशाला का योजन किया गया है वह निश्चित ही हम सभी के लिए काफी लाभप्रद साबित होगा । श्री साहू ने इस कार्यशाला के लिए आयोजकों की सराहना की ।इसके पूर्व कार्यशाला में उपस्थित अपर महाप्रबंधक (मा0 सं0) के एस मूर्ति ने बताया कि ऐसे आयोजन समय-समय पर बराबर आयोजित किए जाते आ रहे हैं । इस वर्ष का इस तरह का यह प्रथम आयोजन है । उन्होने उम्मीद जताई कि इससे काफी लोग लाभान्वित हो सकेंगे । यह कार्यशाला परियोजना के अधिकारियों हेतु आयोजित किया गया है । कार्यशाला में बतौर मुख्य वक्ता उपस्थित सेवानिवृत्त ज्वाइंट डाइरेक्टर पब्लिक इंटर प्राइजेज़ भारत सरकार के एम पी फुलझेले ने उपस्थित अधिकारियों को आरक्षण संबंधी विशेष जानकारियों को विस्तार पूर्वक समझाया । उन्होने बताया कि आरक्षण के संदर्भ में जानकारियाँ हासिल करके हम सभी समय-समय पर इसका समुचित लाभ उठा सकते हैं । श्री फुलझेले ने भारतीय संविधान के तहत जारी आरक्षण के संदर्भ में अन्य विशेष जानकारियाँ भी अधिकारियों को दी । आरक्षण संबंधी इस जानकारी से न केवल एससी/एसटी बल्कि दिव्यांगजनों एवं भारत सरकार द्वारा जारी सामान्य वर्ग के लिए ई डबल्यू एस आरक्षण, महिलाओं व सेवानिवृत्त कर्मचारी भी लाभान्वित हो सकेंगे ।कार्यशाला में आगंतुकों का स्वागत व संचालन के साथ-साथ संयोजन की भूमिका का निर्वहन वरिष्ठ प्रबंधक (ईडीसी) रविन्द्र सिंह ने किया । धन्यवाद ज्ञापन प्रबंधक (ईडीसी) संतोष कुमार विश्वकर्मा ने किया ।

Translate »