बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
करकच्छी को हराकर रजमीलान की टीम हुई विजेता
बभनी।विकास खण्ड बभनी के बिछीयारी गांव मे सातवीं बिरसा मुडा वालीबॉल प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच मे रजमीलान ने करकछी को तीन सेटो के मैच मे 2-1से हरा कर प्रतियोगिता के अगले राउड मे पहुंची। मुकाबला दोनो टीमों के बीच बेहद रोमांचक रहा ।जहां पहला सेट रजमिलान ने 25-15 के अन्तर से जीता ही दूसरे सेट मे करकछी ने पलटवार करते हुए 25 -16से दूसरा सेट जीतकर मैच मे रोमांच ला दिया।
लेकिन तीसरे व निर्णायक सेट मे रजमीलान के खिलाड़ियों ने पुरे जोश व अनुभव से 25-12के अन्तर से सेट जीत कर मैच जीत लिया।प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला पंचायत सदस्य बभनी देवनरायन सिंह खरवार बिरसा मुंडा के चित्र पर माला अर्पित व दीप जला कर किया ।खिलाड़ियों को नसीहत देते हुऐ कहा की खेल मे खेल भावना से बडा कोयी. खेल नही होता हार जीत खेल का एक हिसा हैं
खेल जीवन का अभिनय अंग हैं ।इस प्रतियोगिता मे कयी राज्यों की टीम हिस्सा लेती हैं। आयोजन समिति के अध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य आदिवासी युवको के प्रतिभा का विकास करना है।इस मौके पर जवाहर लाल पाण्डेय, गूड्डू, भरत लाल, उमर गुरु जी, सहित सैकडों लोग मौजूद रहे।