चोपन /सोनभद्र(अरविन्द दुबे) नगर के प्रीतनगर गड़ईडीह में श्री श्री नर्मदेश्वर महादेव मंदिर एवं परांबा शक्ति पीठ के प्रांगण में रविवार को प्रारंभ संगीत मय श्री राम कथा के प्रथम दिन सैकड़ों की संख्या भक्त सोननदी के पावन तट से कलश में जल भरकर गाजे बाजे के साथ जय श्री राम के नारे लगाते मंदिर पंहुच विधि विधान से कलश स्थापना किये। इस दौरान कलश यात्रा मे हरिद्वार से पधारे प्रसिद्ध कथावाचक परम पुज्य कृष्णानंद जी महाराज फूल मालाओं से
सजी बग्गी पर सवार हो साथ साथ चल रहे थे। बताते चलें कि सात दिनों तक चलने वाले श्री राम कथा का समापन 25 जनवरी को होगा तत्पश्चात हवन-पूजन के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है कथा प्रतिदिन दोपहर दो बजे से सायं पांच बजे तक चलेगा। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष मनोज पांडेय, प्रबंधिका बारमती देवी,सत्यप्रकाश तिवारी, दिव्य विकास उर्फ बिट्टू सिंह, हंसराज शुक्ल,प्रदीप अग्रवाल, लालबाबू सिंह, दिनदयाल सिंह, विनोद सिंह, अरविंद उपाध्याय, राजकुमार पांडेय, रघुराई भारती, रिक्की भारती धर्मेंद्र जायसवाल, आर पी राम,जय शंकर पांडेय सहीत भारी मे संख्या भक्त गण मौजूद रहे। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चोपन पुलिस मौजूद रही ।