पोलियो खुराक पिलाने अपने बच्चो को अवश्य लाये अस्पताल ग्राम प्रधान लालता जायसवालपंकज सिंह/विकास अग्रहरि@sncurjanchalम्योरपुर के स्थानीय कस्बा स्थित सीएचसी परिसर में रविवार को ग्राम प्रधान लालता जायसवाल व अधीक्षक फिरोज आबेदीन ने आयुक्त रूप से पांच वर्ष के आयु के कम उम्र के बच्चो को पोलियो खुराक पिलाया इस दौरान ग्राम प्रधान ने कहा कि पोलियो से लगभग हर देश लढ़ रहा है लेकिन हमारा भारत वर्ष पोलियो पर पूरी तरह नियंत्रण किया हुआ हैकहा कि सरकार का मंशा है एक भी बच्चा पोलियो खुराक पीने बिना नही छूटना चाहिए एक भी बच्चा छुटा संकल्प हमारा छुटा अधीक्षक फिरोज आबेदीन ने कहा कि सरकार की मंशा है कि ज्यादा से ज्यादा ग्रामीण अस्पताल चल कर खुद अपने बच्चे पोलियो खुराक पिलाये कहा कि समाज जिस तरह पोलियो के लेकर गम्भीर है उससे वह साफ होता हैपोलियो जैसे घातक विमारी हमारे बीच से दूर होगी कहा कि सरकार पूरी तरह में पोलियो मुक्त भारत बनाने को कटिबध्द है इस कि इस महा अभियान में आप पूरा सहयोग करे इस दौरान वीरेन्द्र कुमार,सन्तु राम,हरि गेंद,अजय सहित तमाम कर्मचारी मौजूद रहे।