-गुरमा चौकी प्रभारी जयशंकर राय ने दो किलोमीटर पैदल चलकर जंगल के झांडी मे खोजकर बचायी जाँन।
-लोगो ने पुलिस के नेक कार्यों की सराहना।
गुरमा,सोनभद्र।सोनभद्र मे पुलिस का फिर एक बार मानवीय चेहरा देखने को मिला है घनघोर जंगल मे पैदल घुसकर टार्च के सहारे एक मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक की जान बचाकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया है इससे गुरमा चौकी प्रभारी की सरहाना हो रही है ।घटना शुक्रवार की रात तकरीबन 8 बजे चोपन थाना क्षेत्र के चूर्क की तरफ जा रही त्रिवेणी एक्सप्रेस से एक युवक को चलती ट्रेन मे कूदने से ट्रेन मे बैठें यात्रियों मे अफरा तफरी मच गयी।इस दौरान एक यात्री ने किसी पुलिस के उच्चाधिकारियों को सूचना दे दी पुलिस को वायरलेस सेट से सूचना मिलते गुरमा चौकी प्रभारी जयशंकर राय हरकत मे आ गये और अपने टीम के साथ पैदल रेलवे लाइन पकड़कर पहाडी जंगल मे घूस गये तकरीबन दो किलोमीटर पैदल चलने के बाद टार्च के सहारे खोज बिन करने पर बेहोश अवस्था मे आखिरकार युवक पुलिस को मिल गया।जिसे पानी पानी छिड़ककर होश मे लाने के बाद जख्मी अवस्था मे कंधे पर
लादकर रोड के समीप लाये एक हाथ फैक्चर होने पर चौकी प्रभारी जयशंकर राय ने तत्काल108 एम्बुलेंस मंगवाकर पुलिस कर्मियों के साथ जिला अस्पताल भेजवा दिये। समय रहते कठिन मेहनत परिश्रम से मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक की जान बच गयी।घायल युवक पूछताछ मे अपना नाम जग्गू निवासी उड़ीसा बताया।गुरमा चौकी प्रभारी जयशंकर राय ने बताया युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक था जिसका मानसिक संतुलन ठीक नही होने से चलती ट्रेन से कुद गया था।जिसका जान बचाकर मुझे बहुत सुकून मिला।