म्योरपुर थाना के ग्राम पंचायत कुदरी में पुलिस ने लगाया जन चौपाल
पंकज सिंह/विकास अग्रहरि@sncurjanchal

म्योरपुर थाना के नक्सल प्रभावित ग्राम पंचायत कुदरी में पुलिस ने शुक्रवार को जन चौपाल लगा कर गाँव की समस्या सुनी और जल्द निस्तारण और कार्यवाही का अश्वाशन दिया ।अशोक जायसवाल, दयाशंकर ,राम दास हरि प्रसाद ग्राम प्रधान राम लखन ने पुलिस को बताया कि गांव के अधिकतर हैण्डपम्पो में फ्लोराईड की अधिकता से हम ग्रामीण पेट ,और हड्डियों के दर्द से परेशान है। सरकार द्वारा एक भी आरओ प्लांट नही लगाया गया है कहा कि यही हाल रहा तो यहां की पूरी आबादी दिव्यांग हो जाएगी ग्रामीणों ने दो टोले में विद्युतीकरण न होने ,गांव में देशी शराब बिक्री और कई अन्य मुद्दे और समस्या पुलिस के सामने रखा।

थानाध्यक्ष रमेश चंद ने ग्रामीणों को अश्वाशन दिया की वह जो भी समस्या यहां बतायी गयी है उसे शासन को भेजेंगे।साथ ही कहा कि गांव में कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखे उसकी सूचना पुलिस को दे।चेतावनी दी कि कोई भी वन भूमि पर अतिकमण करता है या लोगो को उकसाता है उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। मौके पर एस आई काशी सिंह,मिथिलेश जायसवाल, गुड्डू , मगन गुप्ता आदि सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal