डाला |बाड़ी स्थित ओबरा विधानसभा कार्यालय पर शुक्रवार को सौभाग्य योजना के अंतर्गत सौर ऊर्जा प्लेट वितरण का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ओबरा विधायक संजीव कुमार गोड़ रहे।मुख्य अतिथि द्वारा छुहिया माटी व गड़ईडीह टोला के पचास ग्रामीण लाभार्थियों को सौभाग्य योजना के तहत सौर ऊर्जा प्लेट सहित यंत्र दिया गया।बिल्ली मारकुंडी ग्राम पंचायत के बाडी़ में भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत सोलर सिस्टम वितरण के दौरान विधायक संजीव कुमार गौड ने कहा कि ओबरा विधानसभा में जो गांव विद्युत विहीन थे ऐसे टोलों में अभी तक छः हजार से अधिक लोगों को सरकार की इस योजना से सोलर सिस्टम वितरित किया जा चुका है।उन्होंने कहा कि आदिवासी इलाकों में ऊंचे पहाड़, नदी नालों के साथ सघन वनों के कारण विद्युत पोल लगाना बिजली विभाग के लिए बडी चुनौती रही है ऐसे में सौभाग्य योजना के तहत ऐसे टोलों के लिए सरकार सौर ऊर्जा का सहारा ले रही है इस योजना की खास बात यह है कि लोगों को अपने घर में बिजली कनेक्शन पाने के लिए किसी तरह का कोई खर्च नहीं करना है सौर ऊर्जा के माध्यम से दुर्गम क्षेत्रों तक उजाला पहुंचाना हमारी प्राथमिकता है कहा कि दुर्गम क्षेत्रों में सौर ऊर्जा के माध्यम से ग्रामीणों को मुख्य धारा से जोड़ने में मदद मिलेगी सबसे ज्यादा लाभ विद्यार्थियों को होगा। सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के तहत हर घर रोशन करने का अभियान चलाया जा रहा है।वंही सोलर प्लेट पाकर ग्रामीण काफी उत्साहित दिखे पहली बार घर में कृत्रिम प्रकाश से संतृप्त हुए ग्रामीणों ने प्रदेश सरकार सहित ओबरा विधायक के प्रति आभार प्रकट किया विभाग सौर ऊर्जा वैकल्पिक संस्थान (नेडा) द्वारा वितरित किए गए सौर ऊर्जा यंत्र को संचालित करने के तौर तरीके भी बताये गए। इस दौरान देेव कुुुुमार ,बबलू निषाद, टाटा चौधरी, मिठाई लाल, प्रभाकर, गुड्डू गोड़,गुलाब, रामसिंगार सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।