रिहंद परियोजना में सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान ‘सड़क सुरक्षा कार्यशाला’ का किया गया आयोजन

रामजियावन गुप्ता/बीजपुर (सोनभद्र) एनटीपीसी की रिहंद परियोजना में सुरक्षा विभाग के तत्वावधान में मनाए जा रहे सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान ‘सड़क सुरक्षा कार्यशाला’ का आयोजन कर्मचारी विकास केंद्र में किया गया । कार्यशाला के दौरान प्रबंधक (सुरक्षा) मुकेश कुमार ने सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जारी वर्ष 2018 की सड़क दुर्घटना रिपोर्ट को लोगों के समक्ष पेश करते हुए उन्हें इस बावत विशेष सावधानियाँ रखने हेतु आगाह किया ।
मुकेश कुमार ने इस रिपोर्ट को उपस्थित कर्मचारियों से साझा करते हुए बताया कि देश भर में अलग-अलग 467000 सड़क दुर्घटनाओं में 151741 भाई बहनों की असामयिक मौत हो चुकी है । उन्होने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि अकेले वाहन ओवर स्पीडिंग के कारण 98000 लोगों की मौतें हुई हैं । कार्यशाला के दौरान श्री कुमार ने उपस्थित सभी कर्मचारियों से सड़क सुरक्षा संकेतों एवं नियमों का अनुपालन करने की अपील करते हुए कहा कि वे सभी इन नियमों का अनुपालन करके एक अच्छा नागरिक बन सकते हैं ।
धनवंतरी चिकित्सालय से पधारे हुए वरिष्ठ चिकित्सक डॉ0 ए के ठाकुर ने किसी सड़क दुर्घटना की स्थिति में प्राथमिक उपचार एवं बी एल एस के बावत विस्तार से चर्चा की । इस कार्यशाला में 51 कर्मचारी भाग लेकर लाभान्वित हुए । सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान सुरक्षा विभाग के कर्मचारियों द्वारा दो पहिया एवं चार पहिया वाहन चालकों को रोक कर उन्हें हेलमेट एवं सीट बेल्ट लगाने की हिदायतें भी दी गई ।

Translate »