सोनभद्र।उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष /विधयाक अजय कुमार लल्लू का प्रोग्राम 22 और 23 जनवरी को सोनभद्र में लगा था, कुछ कारणों बस परिवर्तित होकर अब प्रोग्राम 23 और 24 जनवरी को सोनभद्र में लगा है।

कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष रामराज सिंह गोड़ से हुई वार्ता में यह स्पष्ट हुआ कि कुछ कार्यक्रम बाहर के आ गए थे जिसको लेकर 22 तारीख का प्रोग्राम कैंसिल किया गया अब फाइनल प्रोग्राम 23 तारीख को घोरावल के कुसुम्हा ग्राम में वह 24 तारीख को सलखन में उत्तर प्रदेश कांग्रेश के अध्यक्ष/ विधायक माननीय अजय कुमार लल्लू जी जनपद में रहेंगे । युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष ने आशुतोष कुमार दुबे (आशु) ने बताया कि तैयारियां जोरों से लगी हुई है , जिसको लेकर पूरे जनपद में कार्यकर्ता पूरी ताकत से लगे हैं क्योंकि माननीय प्रदेश अध्यक्ष जी का 1 दिन का रुकना भी हो रहा है तो इसको देखते हुए जनपद के नौजवानों, किसानों ,बेरोजगार के सारी समस्याओं पर माननीय अध्य्क्ष जी से विस्तृत में चर्चा भी की जाएगी और युवाओं के हक की लड़ाई की भी तैयारी की जाएगी ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal