
नर सेवा ही नारायण सेवा है:नितेश सिंह चौहान
अनपरा सोनभद्र।आज दिनांक 14 जनवरी दिन मंगलवार को मकर संक्रांति के महापर्व पे प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी भंडारे का आयोजन कराया गया जिसमे गरीब वंचित समृद्ध समस्त अनपरा जन के व्यक्ति द्वारा प्रसाद ग्रहण किया गया।।
व्यापार मंडल अध्यक्ष नितेश सिंह चौहान ने बताया कि अनपरा के व्यवसायी भाई सदैव समाज के उत्थान हेतु तत्तपर रहते हैं आगे अध्यक्ष जी ने कहा नर सेवा ही नारायण सेवा है।।
भंडारे का आयोजन में सिनेमा रोड के समस्त व्यापारी विकास गोयल,सुभाष कुच्छल,विकास अग्रवाल,जुगलकिशोर गट्टानी,चन्द्रा सिंह,संदीप,गोविंद,दीपू,गणेश,निखिलआदि ने सराहनीय योगदान दिया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal