बीजपुर/सोनभद्र (रामजियावन गुप्ता/राहुल तिवारी):म्योरपुर ब्लाक के सिंदूर ग्राम पंचायत में स्थित मनोरम पर्यटक स्थल सिंदूर टीका धाम पर मंगलवार को मकर संक्रांति के अवसर पर भव्य मेले का आयोजन किया गया l दूरदराज क्षेत्र से मेले में पहुंचे श्रद्धालुओं द्वारा नदी में स्नान करने के उपरांत टीका धाम स्थित मंदिर पर पूजन अर्चन करने के बाद मेले का आनंद उठाया गया l मेले में तरह-तरह की दुकान सजी रहे जिस पर लोगों द्वारा जमकर खरीदारी किया गया l मकर सक्रांति के अवसर पर बाजार और मेला गुड़ ,तिल,लाइयों से भरा रहा l मकर सक्रांति के अवसर पर क्षेत्र के बच्चों ने पतंगबाजी का भी जमकर आनंद उठाया गया l मकर सक्रांति का त्यौहार क्षेत्र में बुधवार को भी धूमधाम से मनाया जाएगा l ग्राम
प्रधान सेंदुर श्यामलाल ने बताया कि यहाँ कई वर्षों से मेले का आयोजन किया जाता है,यह स्थान बहुत ही मनोरम है, यहाँ दूर दूर से लोग पिकनिक मनाने ,मेला करने व बहुत दूर से लोग सावन पे जल उठाने पैदल चल के आते है। और यहाँ से जल उठा कर जरहा मंदिर जाते है, आज के दिन यहाँ हरेक वर्ष मेला लगाया जाता है जिसे देखने के लिए गाँव के लोग व बच्चे बहुत ही उत्तसुक होते है । यह स्थान कई गाँव के बीच मे है यहाँ मेला करने के लिए छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, बिहार कई राज्य से लोग चल कर आते है और मेले का खूब आनंद उठाते है।।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal