स्वयंसेवक संघ द्वारा हर्षोल्लास से मकर संक्रांति मनाया गया

आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सोनभद्र नगर द्वारा बहुत ही हर्षोल्लास से मकर संक्रांति उत्सव नगर स्थित मिनी स्टेडियम में केशव शाखा पर मनाया गया। मकर संक्रांति उत्सव राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का बहुत ही महत्वपूर्ण है । संघ के नगर कारवाह संतोष जी ने बताया कि मकर संक्रांति समरसता का पर्व है। मकर संक्रांति उत्सव संघ की सभी शाखाओं पर मनाया जाता है आज यहाँ सम्मिलित रूप से सभी शाखाओं का मकर संक्रांति उत्सव मनाया जा रहा है।हिंदुओं को तोड़ने के लिए जातिभेद को बढ़ावा दिया जा रहा है। संघ समाज में ऊंच-नीच अमीर गरीब जातिभेद की खाई को पाटने का काम कर रही है तथा महाराज युधिष्ठिर द्वारा किए गए राजसुय यज्ञ के कथा को बताया।कार्यक्रम का शुभारंभ दैनिक शाखा से हुआ। दैनिक प्रार्थना के बाद सभी स्वयंसेवकों व उपस्थित व्यक्तियों ने एक साथ चूड़ा तिलकुट आदि का सेवन किया उक्त अवसर पर जिला प्रचारक श्रीमान शिवप्रसाद जी, सह जिला संघ चालक हर्ष जी,नगर प्रचारक सौरभ जी,नंदलाल जी,नीरज कुमार सिंह जी,शशांक शेखर कात्यायन जी, संगम जी, कीर्तन जी, नितेश जी, आशुतोष जी, हरिओम जी, राजेंद्र जी, पुरुषोत्तम जी,उदय नारायण सिंह आदि स्वयंसेवक व पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Translate »