शाहगंज।सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव) – कस्बे के खजुरी महाविद्यालय में 19वें चौधरी गोविंद सिंह स्मारक राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के चौथे दिन मैंच दिल्ली क्रिकेट क्लब दिल्ली और टोल प्लाजा क्रिकेट क्लब सोनभद्र के बीच खेला गया। मुख्य अतिथि डा० एचपी सिंह के द्वारा टाँस उछाला गया जिसमें टोल प्लाजा क्रिकेट क्लब सोनभद्र ने टाँस जीतकर पहले बैंटिंग का फैसला किया। निर्धारित 15 ओवरों के मैंच मे टोल प्लाजा क्रिकेट क्लब सोनभद्र ने निर्धारित ओवरों में सभी खिलाड़ी को खोकर 95 रनों का लक्ष्य दिया लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली की टीम 91 रनों पर आल्आऊट हो गई और टोल प्लाजा क्रिकेट क्लब सोनभद्र ने मैंच को चार रनों से जीत लिया। इस मौके पर विकास स्पोर्टिंग क्लब के संस्थापक सुरेश सिंह पटेल, संरक्षक डा०भरत सिंह पटेल, सुनील श्रीवास्तव, रामनरायन सिंह पटेल,सुजीत मौर्य,

संरक्षक सन्तोष पटेल, मैनेजर अरुण पटेल,संदीप मौर्य व अम्पायर की भूमिका में इरशान खाँन एव नरायन सोनी रहे तथा स्कोरर अमन खाँन व कमेन्टेटर की भूमिका अमृत गुप्ता ने निभाई।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal