युवा महोत्सव में मानों भारत दर्शन कर लिया – त्रिभुवन।
समर जायसवाल –
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पहली बार आयोजित युवा महोत्सव में भाग ले रहे दुद्धी के युवा।भारत के सभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के हजारों युवा ले रहे भाग।
दुद्धी। 23 वां राष्ट्रीय युवा महोत्सव 2020 का आयोजन पहली बार उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में चल रहा है जिसमें दुद्धी ब्लॉक के गुलालझरिया गांव के युवक मंगल दल के अध्यक्ष त्रिभुवन यादव शामिल हो रहे है। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व विशिष्ट अतिथियों में किरण रिजजू केंद्रीय राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार ,डॉ दिनेश शर्मा उपमुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश, उपेंद्र तिवारी राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार उत्तर प्रदेश ,राजेंद्र कुमार तिवारी मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश, राधेश्याम जुलानिया सचिव युवा कार्यक्रम एवं खेल प्रभार भारत सरकार ,अजीत सिंह संयुक्त सचिव युवा कार्यक्रम एवं खेल भारत सरकार, इत्यादि हस्तियों ने अपनी विचार भी व्यक्त किए। जो युवाओं के प्रेरणा स्रोत बने ।युवक मंगल दल सोनभद्र के जिला अध्यक्ष सौरभ कांत पति तिवारी के नेतृत्व में यहां से चयनित 13 युवा व 1 युवती कार्यक्रम में प्रतिभाग ले रहे है। दुद्धी ब्लॉक के गुलालझरिया गांव के युवक मंगल दल के अध्यक्ष त्रिभुवन यादव ने बताया कि इस कार्यक्रम में देश के प्रत्येक राज्य के हर जिले से चयनित उत्कृष्ट युवाओं को आमंत्रित किया गया है तथा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन हेतु कई तरह के कलाकार को भी आमंत्रित किया गया है।इनकी कलाकारों के अभिनय को देखते हुए ऐसा महसूस हो रहा था कि हम सभी ने भारत दर्शन कर लिया है।उन्होंने बताया कि भारत के विभिन्न तरह के कल्चर विभिन्न तरह की संस्कृति देखने के लिए मिला।उन्होंने कहा कि वे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के आभारी हैं जिनके कारण ही हम सभी युवाओं को एक मंच पर आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ आज तक हमारी जानकारी में इस तरह का युवाओं का कार्यक्रम नहीं हुआ था और हम लोगों को बताया भी गया कि इस युवा महोत्सव को विस्तार रूप पहली बार दिया गया हम सभी युवाओं के लिए गर्व का बात है कि हम लोग आकर के उन सभी सुविधाओं का लाभ ले रहे हैं जो सिर्फ वीआईपी के लिए ही था वह आम आदमी के लिए उपलब्ध था ही नहीं। निश्चित रूप से उनके सपनों को साकार करने के लिए दिन-रात जी तोड़ मेहनत करेंगे पूरी ईमानदारी से साथ पूरी निष्ठा के साथ समाज को और देश को बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर अपना तन मन धन लगाएंगे निश्चित रूप से उनकी अपेक्षाओं पर खरे उतरने का प्रयास करेंगे, पूरे भारत से आए युवाओं ने पूरी तरह से अनुशासन का परिचय दिया है, और दे रहे है।हर व्यक्ति एक दूसरे से प्रेम से घुलमिल करके रह रहे हैं और किसी भी प्रकार का सेल्फी देने से साथ में रहने से साथ में बोलने से कोई भी किसी को परहेज नहीं है ऐसा लग रहा है कि पुनः जो है हमारा भारत समृद्ध भारत, सशक्त भारत ,सुशील भारत व संगठित भारत की ओर बढ़ रहा है।युवा महोत्सव में सोनभद्र के प्रतिभागी गणों में सौरभ कांत पति तिवारी युवक मंगल दल के जिला अध्यक्ष ,त्रिभुवन यादव ,अखिलेश कुमार ,अजय कुमार ,देवराज ,अमरजीत, लालमन सिंह ,रविंद्र कुमार ,जयसिंह कुमारी ,निधि, रामाशीष यादव, विजय बहादुर ,जितेंद्र कुमार मौर्य ,आनंद कुमार, संजीव विश्वकर्मा इत्यादि लोग प्रतिभा किए।बता दे कि हम महापुरुष स्वामी विवेकानंद के जन्मदिन 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाते है।इसी उपलक्ष्य में युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा राज्य सरकार के सहयोग से प्रतिवर्ष राष्ट्रीय युवा उत्सव का आयोजन किसी भी एक राज्य में किया जाता है।इस उत्सव में विभिन्न गतिविधियों में भाग लेने का अवसर प्रदान किया जाता जाता है।इस उत्सव में भारत के सभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के युवाओं को सहभागी बनाया जाता है।युवा उत्सव युवाओं को एक साझा मंच प्रदान कर अपनी साहसिक कौशल और साहसिक प्रतिभा का प्रदर्शन करने का अवसर प्रदान करता है।