जनचौपाल में विधायक ने ठंड से ठिठुरते लोगों को किया कंबल वितरण व अंधेरों से जूझ रहे लोगों को दिया सोलर।

बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)

यदि ठेकेदारों के द्वारा घर-घर बिजली नहीं पहचंचाई गई तो मैं जनता के साथ करुंगा आंदोलन। विधायक

बभनी। विकास खंड के ग्राम पंचायत बरवाटोला के कनवा में विधायक नें जन चौपाल लगा कर गरीबों असहायों में सैकड़ों कम्बल वितरण कर इस कड़ाके की ठंढ में राहत पहुंचाने का काम किया तो वहीं पच्चीस उन गरीब असहायों के घरों क़ो सोलर लाईट द्वारा रौशन करनें का काम किया जिनके घरों तक बिजली सप्लाई की व्यवस्था नहीं थी विधायक हरिराम चेरो नें कहा की सरकार की हर घर रौशन करनें की योजना के तहत ठेकेदार के माध्यम से हर गांव के हर मजरे तक बिजली की सप्लाई क़ो सुचारू रूप से पहुंचाने की योजना क़ो ठेकेदार द्वारा लीपा पोती कर आधा अधूरा कार्य करनें का आरोप विधायक हरिराम चेरो ने लगाते हुए कहाँ की कथित ठेकेदार मेरे विधान सभा क्षेत्र के अधिकतर गांवों में अधूरा कार्य छोड़ कर भाग गया है मैनें इसकी शिकायत मंत्रियो से लेकर अधिकारियों तक किया है अगर ठेकेदार द्वारा बिजली की सप्लाई हेतु पोल तार कम्पलीट नहीं किया गया तो मै आंदोलन करनें क़ो बाध्य हॊ जाऊंगा चाहे मुझे जिस भी अस्तर विरोध करना पड़े करूंगा .आगे विधायक हरिराम चेरो नें कहा की उन गरीब असहाय बिजली से वंचित

परिवारों क़ो चिन्हित कर सोलर लाईट अवश्य दिया जाएगा सोलर लाईट देनें के नाम पर अगर किसी ने लाभार्थियों से एक भी रुपया लिया तो मै उसे किसी भी कीमत में नहीं छोडूंगा मेरा एक मात्र उद्देश्य है की हर लाभार्थी तक सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं का लाभ सही ढंग से पहुँच सके । आगे विधायक नें कहा की मेरा हर प्रधान से ए कहना है की आपलोग गांव की हर समस्या से हमें अवगत कराते रहें ताकि मै अपनें ग़रीब आदिवासी जरूरत मंद भाईयों की मदद कर सकूँ किसी भी ग़रीब आदिवासी जो पूर्व से ज़मीन जोत कोड़ करते आरहे है वो अपनी ज़मीन जोतते कोडते रहेंगे अगर कोई भी वन विभाग का अधिकारी कर्मचारी किसी भी उस आदिवासी भाई क़ो अगर परेशान करता है तो आपलोग तुरंत हमें बताएं मै आपलोगों के हक़ की लड़ाई आखरी दम तक लड़ता रहूंगा । इस मौके पे काफ़ी संख्या में लोग उपस्थित थे । विधायक के साथ अपना दल के कार्यकर्ताओं के साथ साथ भाजपा के मण्डल अध्यक्ष सुधीर पांडे व कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

Translate »