सीमेंट कंपनी अल्ट्राटेक द्वारा 31वॉं सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया गया

डाला| स्थानीय सीमेंट कंपनी अल्ट्राटेक द्वारा सोमवार को एच आर हेड रमेश ओझा की अध्यक्षता में 31वॉं सड़क सुरक्षा सप्ताह कंपनी डिस्पैच गेट पर मनाया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि यातायात परिवहन पीटीओ विकाश अस्थाना व विशिष्ट अतिथि चोपन इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार सिंह व आरटीओ सोनभद्र पीएस राय रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ ध्वजारोहण के साथ किया गया।जानकारी के अनुसार मुख्य अतिथि श्रीअस्थाना ने बताया की सड़क दुर्घटना हर घर से जुडा हुआ है जहॉ जागरुकता की कमी है ,सड़क दुर्घटनाओं को समझदारी से बचा सकता है, उसके पश्चात शासन द्वारा जारी शपथ पत्र का उपस्थिति मौजूद सैकडो लोगों को हस्ताक्षर युक्त शपथ दिलाई गई| सडक सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम में मौजूद अधिकारियों द्वारा वाहन चालाकों एवं ट्रांसपोर्टरों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए जानकारी दी गई की सावधानी पूर्वक संपूर्ण नियमों का पालन कर वाहन चलाने से दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है।पूरे सप्ताह मे सड़क सुरक्षा नियमो के पालन हेतु जागरुकता अभियान चलाया जाएगा|इस दौरान कर्मचारियों द्वारा नुक्कड नाटक प्रस्तुत कर यातायात के लिए जागरुक कर कुशल चालकों व ट्रान्सपोर्टरो को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का समापन मौजूद लोगों का आभार लॉजिस्टिक हेड थलराज सिंह ने किया। कार्यक्रम का संचालन संदीप श्रीवास्तव ने किया|इस दौरान कार्यक्रम डाला चौकी प्रभारी चन्द्रभान सिंह समेत सीमेंट कंपनी अधिकारी नवीन कुकरेती, एम आर महापात्रा, रमेश पाण्डेय, ब्रिजेश पाण्डेय, दिनेश, विमल सोनी ,के पी तिवारी आदि मौजूद रहे।

Translate »