समर जायसवाल –
आज के मैच के ओबरा के ख़िलाड़ी शुभम
हुए मैन ऑफ दी मैच
दुद्धी – टाउन क्लब मैदान पर चल रहे 33वें अन्तरराज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट में आज का
मैच ओबरा और देहरादून के बीच खेला गया। टास देहरादून ने जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।20 ओवर के मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए देहरादून की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 154 रन बनाए। जिसमें सत्यम ने 5 छक्का 03 चौके की मदद से 55 रन, रोशन ने 1 छक्का 03 चौके के मदद से 19 रन तथा आदित्य ने 2 छक्के 1 चौके की मदद से 18 रन बनाएं ।गेंदबाजी करते हुए ओबरा के गेंदबाज प्रणय ने 4 ओवर में 30 रन देकर 2 विकेट उड़ाये, अभय ने 4 ओवर में 33 रन देकर 2 विकेट वही पवन ने 4 ओवर में 35 रन देकर 2 विकेट अर्जित किये।
बाद में बल्लेबाजी करते हुए ओबरा ने 19.5 ओवर में 8 विकेट खोकर 155 रन बनाएं । जिसमें शुभम ने 3 छक्का 8 चौके की मदद से 69 रन, प्रखर श्रीवास्तव ने 4 चौके की मदद से 28 रन, संकटमोचन ने 2 चौके की मदद से 10 रन, गेंदबाजी करते हुए देहरादून की टीम के गेंदबाज हरिकेश ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट, ऋषभ यादव ने 4 ओवर में 31 रन देकर 2 विकेट अर्जित किये ।वही आदित्य ने 4 ओवर में 32 रन देकर 2 विकेट अर्जित किये ।इस तरह से ओबरा ने देहरादून की टीम को 2 विकेट से पराजित किया। ओबरा के खिलाड़ी शुभम को मैन ऑफ द मैच घोषित कर आज के मुख्य अतिथि शिक्षक रामानुज दुबे ने पुरस्कार से सम्मानित किया ।वही टूर्नामेंट के अध्यक्ष सुमित सोनी व सचिव जबी खान ने अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाया।निर्णायक की भूमिका इकबाल कुरैसी व गौस मुहम्मद खा ने निभाई। स्कोरिंग आर्यन ने किया।वही कमेंट्री की भूमिका वरुण जौहरी व इरफान खिलाड़ी ने निभाई।