लगातार पांच वर्षों से परनी गांव आकर बाँट रहे है कम्बल डॉ. निरालापंकज सिंह/विकास अग्रहरि@sncurjanchal
म्योरपुर विकास खण्ड के ग्राम परनी में रविवार को जी.पी. निराला सेवनिर्वित आकाशवाणी ओबरा द्वारा घर घर जाकर 60 जरूरतमन्दों को कम्बल किया वितरण कर अपने सम्बोधन कहा कि मैं 5 वर्ष पहले ठण्ड के मौसम में परनी गांव आया था तथा उस समय की लीगो
की दिनचर्या देख कर मैने मन बनाया की हर वर्ष कुछ न कुछ इस गांव के लोगो को ठण्ड में कम्बल वितरण करूँगा तब से लेकर आज तक मैं निर्वाध रूप से कम्बल वितरण कर रहा हु पूर्व प्रधान अशोक यादव ने कहा कि डॉ. जी.पी निराला के तरह अगर समाज सेवी बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले तो इस ठण्ड भरे मौसम में निश्चित जरूरतमंद ग्रामीणों को ठण्ड से राहत मिलेगी
इस दौरान डाक्टर जी.पी.निराला ओबरा रेडियो केंद्र,पूर्व प्रधान अशोक यादव,झब्बूलाल,मृख लाल,जीतलाल,अंजोरिया,मुन्ना,राम प्रकाश सहित तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal